धनबाद। जिला में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला धनबाद सदर थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधी ने डीएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पास 70 साल की वृद्ध महिला के घर में घुसकर उसके गहने लूट लिए. इस दौरान अपराधी ने महिला से बुरी तरह मारपीट भी की । चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना को अंजाम देने वाला युवक महिला के पड़ोस में ही रहता है .
क्या है पूरा मामला
वृद्ध महिला रंजना घोष डीएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पास रेलवे क्वार्टर नंबर 570 बी में रहती है. बीती देर रात पास में ही रहने वाला काजू पांडे उर्फ सुमन पांडे ने महिला के घर में घुसकर लूटपाट की और उसके साथ मारपीट भी की. इसकी सूचना पड़ोसी ने स्थानीय धनबाद थाना को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वृद्ध महिला को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.