साहिबगंज। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी एक दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे हैं रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से वे अहले सुबह साहिबगंज पहुंच कर न्यू सर्किट हाउस में ठहरे. सबसे पहले बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल पहुंच कर भाजपा युवाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया, जिसमें कई लोगों ने रक्तदान किया.
पीएम के जन्मदिन पर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण
इसके अलावा पीएम के जन्म दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच फल का वितरण किया. उसके बाद जिला सदर अस्पताल में गायत्री परिवार की ओर से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया.