धनबाद। जिला के केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक और हाजरा बस्ती के तालाब के पास दो अलग-अलग जगहों में दो युवक का शव बरामद किया गया है. दोनों डेड बॉडी लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में पाई गयी है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. एक की पहचान गोधर 15 नंबर निवासी 30 वर्षीय राजू गोप और दूसरा धनसार के रहने वाले विक्की चौहान के रूप में हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
दो अलग अलग स्थानों से बरामद हुए दो युवकों के शव
