गिरिडीह। झरियागादी में प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण से लेकर गिरिडीह में रिंग रोड समेत चार नए सड़को का सौगात मिलेगा. सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और पथ प्रमंडल के इंजिनियर इन चीफ के साथ पथ प्रमंडल के कई पदाधिकारियों ने शनिवार को प्रस्तावित हर सड़को और ओवरब्रिज स्थल का निरीक्षण किया. प्रस्तावित नए योजनाओं के निरीक्षण के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और इंजिनियर चीफ ने बताया कि पूर्व में रिंग रोड का प्लॉन कुछ और था, लेकिन अब पूरा प्लान बदल चुका है. जिसे शहर को रोड जाम से मुक्ति मिल सके. क्योंकि नए प्लॉन के अनुसार नेशनल हाईवे द्वारा डुमरी रोड से गिरिडीह के जोड़ापहाड़ी से बाएं मोड़ के साथ नया रिंग रोड जमुआ की और चलाया जाएगा. जबकि राज्य सरकार का दुसरा रिंग गिरिडीह-धनबाद रोड के टुंडी से होते हुए गिरिडीह के सदर प्रखंड के चतरो वाया इसी जोड़ापहाड़ी से हो कर बेंगाबाद से कनेक्ट होगा.
लिहाजा, नेशनल हाईवे और राज्य सरकार द्वारा रिंग रोड का निर्माण अब इसी नए प्लानिंग के अनुसार किया जाएगा. इन दोनों प्रस्तावों को जल्द स्वीकृति मिल जाएगी. पत्रकारों को जानकारी देते हुए सदर विधायक सोनू ने यह भी कहा कि इसके साथ जिन नए सड़कों का निर्माण किया जाना है. उसमें 22 करोड़ के लागत से सदर प्रखंड के औद्योगिक क्षेत्र के भोरणडीहा से गादीश्रीरामपुर मोड़ तक नया सड़क का निर्माण होना है. जबकि बरवाडीह फाटक से लेकर बुढ़ियाखाद वाया सीसीएल डीएवी तक नए सड़क का निर्माण 26 करोड़ के लागत से किया जाना है.