गिरिडीह। गिरिडीह में सात दशक पुराना बरगंडा उसरी नदी का जर्जर पुल सोमवार से टूटना शुरू हो गया. पथ प्रमंडल विभाग के निर्देश पर नए पुल निर्माण से जुड़ी कार्यकारी एजेंसी ने सोमवार से पुल को जमींदोज करना शुरू किया.बताया जा रहा है कि अगले 15 से 20 दिनों में पुल को ध्वस्त कर नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है.
इधर पलामू की एजेंसी से जुड़े ठेकेदार दिलीप कुमार की माने तो छह करोड़ 61 लाख की लागत से बनने वाले नए पुल को पूरी तरह से अगले दो साल में बनाकर लोगो के आवागमन के लिए सौप दिया जाएगा. इस राशि में पुल तक आने जाने का रास्ता का भी निर्माण किया जाना है. सदर विधायक सोनू के निर्देश पर पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने ठेकेदार को युद्धस्तर पर पुराना पुल तोड़कर नया पुल निर्माण का निर्देश दिया है.