आदित्यपुर। आदित्यपुर पुलिस ने कुख्यात संजय लोहार उर्फ काजू को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी स्थानीय एस टाइप चौक स्थित शालीग्राम स्वीट्स के पास तब हुई जब वह रंगदारी वसूलने के फिराक में घूम रहा था. पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा संजय लोहार मूल रूप से आदित्यपुर के ही सालडीह बस्ती का रहनेवाला है. हालांकि वह वर्तमान में जमशेदपुर के कदमा स्थित रामजनम नगर में रह रहा था. यह जानकारी आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि संजय लोहार आदित्यपुर के चर्चित बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर सुजय नंदी की हत्या के मामले में शामिल था. उस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उस मामले में वह जमानत से जेल से बाहर आया था. इसके अलावा संजय लोहार की जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में भी हुई आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता उजागर हो चुकी है. बिष्टुपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले में जेल भेज चुकी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संजय लोहार को एस टाइप चौक से गिरफ्तार किया गया है. वह किसी से रंगदारी वसूलने की फिराक में वहां पिछले दो दिनों से संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था. उसी बीच पुलिस ने उसे धर-दबोचा. तलाशी के क्रम में उसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद संजय लोहार को जेल भेज दिया है.
रंगदारी वसूलते समय कुख्यात संजय लोहार हथियार के साथ गिरफ्तार
