पलामू। पुलिस ने अपराधिक घटनाओं के अनुसंधान और दोषी पाए जाने वाले आरोपियों को सजा दिलाने के लिए एक स्पेशल यूनिट तैयार की है.स्पेशल क्राइम इंवेस्टिगेशन एंड प्रोसिक्यूशन यूनिट(सिपु) के नाम से गठित किया गया है. इस टीम में एमडी खुदुस को प्रभारी बनाया गया है. यह टीम सीआईडी के अधीन काम करेगी. राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी द्वारा बैठक कर कमेटी का गठन किया गया है.इस टीम में इंस्पेक्टर तथा पुलिस अवर निरीक्षक को शामिल किया गया है. इस टीम में सभी थाना से 1 पदाधिकारी को इसमें रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार यह टीम जिले के विभिन्न थाना में दर्ज अपराधिक मामले के अनुसंधान का कार्य करेगी.इसके अलावा न्यायालय में दोषी को सजा दिलाने की दिशा में भी आवश्यक पहल करेगी.ताकि न्यायालय में जल्द से जल्द अनुसंधान से संबंधित आवश्यक कागजात प्रस्तुत कर दोषी को सजा दिलाया जा सके.
बता दे की सीआईपीयू में राज्य स्तर पर एक रिव्यू कमेटी गठित की गई है. रिव्यू कमेटी में अभियोजन निदेशक, डीआईजी, सीआईडी और एसपी कर रहे है. इस कमेटी का काम केस का विश्लेषण करना है. किसी केस में आरोपी बरी हो जाता है तो यह कमेटी उस केस की समीक्षा करेगी. समीक्षा के दौरान केस के अनुसंधान के साथ साथ पीपी और एपीपी के कामकाज की भी समीक्षा होगी. इस समीक्षा में जिसकी गलती से आरोपी बरी होंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा कमेटी करेगी. वहीं, बेहतर अनुसंधान होने पर इस कमेटी की अनुशंसा पर रिवार्ड भी दिया जाएगा.