गिरिडीह। गांवा थाना इलाके के जामदार के बलवागढ़ो गांव में अज्ञात बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से एक किसान की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. घटना के कारणों और इसमें शामिल लोगों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. किसान की पहचान 60 वर्षीय बाशो महतो के रूप में हुई है और वह तिसरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव के रहने वाला था. सोमवार की सुबह किसान बाशो महतो का शव स्थानीय लोगों को जंगल में पड़ा मिला. मृतक किसान का शव गांवा थाना इलाके के बलवागढ़ों गांव के जंगल से मिलने के कारण परिजन हैरान और परेशान हैं कि आखिर बाशो गांवा कैसे पहुंचा और उसकी हत्या कैसे हुई. इसे लेकर गांवा थाना की पुलिस भी जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण जंगल से पशु चरा कर लौट रहे थे, तो उनकी नजर जंगल में पड़े शव की ओर गई जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ और मृतक की पहचान की कोशिशें शुरू हुई.
घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान के सिर पर धारदार हथियार से किए गए तीन प्रहार के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से पूर्व विधायक ने मामले का त्वरित उद्भेदन कर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए हैं. बहरहाल घटना को लेकर परिजन भी सकते में हैं.