रांची। 23 सितंबर को स्व. बिनोद बिहारी महतो की जयंती पर आजसू पार्टी की अनुषंगी इकाई अखिल झारखण्ड महिला मोर्चा का राज्य के सभी 260 प्रखंडों में सम्मेलन आयोजित होगा. सम्मेलन की जानकारी देते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि झारखंड आंदोलन के मसीहा बिनोद बिहारी ने शिक्षित, संगठित एवं स्वाभिमानी समाज की परिकल्पना की थी. 23 सितंबर को उनकी जयंती है. इस दिन आजसू पार्टी की ओर से अखिल झारखण्ड महिला मोर्चा का राज्य के सभी प्रखंडों में सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है. सम्मेलन को लेकर प्रदेश एवं जिला की सभी महिला नेत्रियों को अलग-अलग प्रखंडों की जिम्मेदारी दे दी गई है.
डॉ. भगत ने कहा कि आजसू पार्टी आधी आबादी को गोलबंद कर, उनके हक-अधिकार के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगी. प्रखंड सम्मेलन के दौरान राज्य में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार एवं सरकार द्वारा स्थानीय नीति एवं आरक्षण को लेकर लिए गए निर्णयों पर भी विस्तृत चर्चा होगी. इस दौरान संगठनात्मक विषयों पर भी मंथन किया जाएगा. सभी प्रखंडों में संगठन का गठन, पुनर्गठन एवं विस्तार किया जाएगा. साथ ही साथ प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान एवं जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम को गति देने पर भी की चर्चा की जाएगी. प्रखंड सम्मेलन के दौरान अखिल झारखण्ड महिला मोर्चा के भावी कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी. ज्ञात हो कि 16 अक्टूबर को अखिल झारखण्ड महिला मोर्चा का सभी जिलों में जिला सम्मेलन तथा 6 नवंबर को राज्यस्तरीय अधिवेशन होना भी पूर्व से तय है.