राज्यस्तरीय योग चैंपियनशिप के समापन पर कई हुए पुरस्कृत

रांची। सरला बिरला विवि के बीके बिरला प्रेक्षागृह में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड का तीसरा राज्यस्तरीय योग चैंपियनशिप का समापन हो गया. समारोह के मुख्य अतिथि सरला बिरला विवि के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह, राखी आजाद एवं अधिकारीगण उपस्थित थे.

खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान मिलेगीः डॉ प्रदीप वर्मा
डॉ प्रदीप वर्मा ने योग के इस कार्यक्रम के आयोजन समिति के कार्यों को सराहा और भविष्य में सभी को मिलकर विशेष योगदान देने की बात कही. आयोजन का और विस्तार हो ताकि समाज में योग के क्षेत्र से आने वाले खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिल सके. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा योग को भारत ही नहीं विश्व के 168 देशों तक अनिवार्य रूप लागू कराने की सराहना की.

विवि के कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह ने योग के क्षेत्र में प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए सतत प्रयास एवं योग के माध्यम से उनके दैनिक दिनचर्या की सराहना की और कहा कि हम सभी को भी उनके तरह अपने जीवन में योग को अनुशासन के रूप में स्वत: प्रयोग में लाए जाने की आवश्यकता है. इससे मानसिक, आध्यात्मिक, सामाजिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होकर राष्ट्रहित में अपना सर्वोपरि योगदान दे सकेंगे.

समापन कार्यक्रम में स्वागत भाषण संगठन के सचिव विपिन पांडे ने दिया एवं सरला बिरला विवि और रांची विवि के योग विभाग के छात्रों के द्वारा योगा डेमोंसट्रेशन का प्रदर्शन किया गया. इसमें विभिन्न ट्रेडिशनल आर्टिस्टिक खिलाड़ियों खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक देकर पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वाले सभी जज वॉलिंटियर्स को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता में सीनियर बॉयज में रोहित कुमार ,विक्रम प्रसाद ,करण प्रजापति विजेता बने.

जूनियर बॉयज में संजय कुमार, रोहित कुमार, बिट्टू कुमार क्रमश: विजेता रहे.

सब जूनियर बॉयज में अडिब्रू दे, अनमोल राज, दीपू लोहरा

सीनियर गर्ल्स में दीपशिखा दान,अंजू दत्ता, रिया सेन

सब जूनियर गर्ल्स में नायसा सरकार,जहान्वी झा व श्रुति नंदी विजेता रहे.

जूनियर गर्ल्स में श्रेया भट्टाचार्य, अद्विका आनंदी,तीयासा पनगढ़िया क्रमश: विजेता रहे.

झारखंड योग खेल रत्न अवॉर्ड:
ऑफिशियल: मलय डे, संतोषी कुमारी, चंदू कुमार

कोच: प्रज्ञा पारोमिता चक्रवर्ती, प्रदिप्ता बनर्जी,विकास गोप

खिलाड़ी: नायसा सरकार,हेमा कुमारी,श्रेया भट्टाचार्य

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर सचिव विपिन पाण्डेय, वरीय उपाध्यक्ष अंशु सरकार, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, आशुतोष द्विवेदी, अमित नाथ चरण, डॉ अशोक कुमार अस्थाना, चन्द्र शेखर महथा, सुभाष नारायण शाहदेव, डॉ नीतू सिंघी, डॉ नम्रता चौहान, डॉ भारद्वाज शुक्ल, प्रो एलजी हनी सिंह, प्रो प्रवीण पाठक, डॉ ए मौर्या, अंजना सिंह, अनुभव अंकित, अमित शर्मा, ऋषि राज जमुआर, रविन्द्र तिवारी, प्रशांत जमुआर, राहुल रंजन, मलय कुमार डे, संतोषी साहू, विकास सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, उमेश विश्वकर्मा, चैताली मुखर्जी, पूजा सिंह, सोनाली सरकार, एलजी हनी सिंह, डॉ एस के घोषाल, अम्या अंशु, सोनाली सरकार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *