धनबाद। जिला में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में एक 35 वर्षीय शख्श का शव बरामद हुआ है. युवक के घर के पास ही महज 300 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में उसका शव पाया गया. मृतक का नाम किशुन सेन है, शव मिलने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. बताया जाता है कि मृतक रविवार की शाम करीब 4 बजे अपने घर से निकला था.
इस घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि वो लोग सोमवार सुबह घर से शौच के लिए निकले थे. जहां पर उन्होंने सुबह करीब 7 बजे झाड़ियों में युवक का शव पड़ा हुआ देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है. परिजनों का कहना है कि शव देखकर यह प्रतीत होता है कि जैसे पहले उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई है. उसके बाद लड़के की गला दबाकर हत्या की गई है. परिजनों ने पुलिस से मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
इधर शव मिलने की सूचना पर कंचनपुर पंचायत के मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे. मुखिया ने आशंका जताते हुए कहा कि गांव के ही इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है. किशुन सेन के दो पुत्र हैं. इस घटना से मृतक की पत्नी और मां समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.