नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान घायल

चतरा। चतरा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है । प्रतापपुर-कुंदा थाना क्षेत्र के सिकिद बलही जंगल में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है. घायल जवान का नाम चितरंजन है.

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ 190 बटालियन और पुलिस कि टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान रीजनल कमिटी सदस्य अरविंद भुईयां और मनोहर गंझू दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार को हेलीकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है. आईजी ऑपरेशन अमोल वेणुकांत होमकर ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि घायल जवान स्टेबल स्थिति में है.

मुठभेड़ स्थल पर दलबल के साथ एसपी राकेश रंजन, सीआरपीएफ 190 बटालियन कमांडेंट मनोज कुमार और एसडीपीओ अविनाश कुमार पहुंचे चुके हैं. इस दौरान उन्होंने मुठभेड़ में शामिल सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनीष कुमार और थाना प्रभारी विनोद कुमार समेत अन्य जवानों से मामले की जानकारी ली. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मी जंगल की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रहे हैं. इस दौरान कई नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *