रांची। रांची एसएसपी ने सोमवार की देर शाम छह सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है. सुकदेव कुमार साहा को खरसीदाग का थानेदार बनाया गया है. वहीं नर्कोपी थानेदार विजय मंडल को पुलिस केंद्र में योगदान देने को कहा गया है. ओमप्रकाश टोप्पो को नगड़ी का थानेदार बनाया गया है. सिली के नए थानेदार आकाशदीप को बनाया गया है. बैद्यनाथ कुमार को सिविल कोर्ट टीओपी प्रभारी बनाया गया है और अभिजीत कुमार को नरकोपी के थानेदार बनाए गए है.
नए नरकोपी थानेदार बने अभिजीत कुमार
