रांची। झारखंड के 13 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं है. 9 जिलों में मरीजों की संख्या 10 से भी कम हो गई है. ऐसा नहीं है कि राज्य में कोरोना के मरीज पूरी तरह से खत्म हो गए है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग भी लोगों से अलर्ट रहने की अपील कर रहा है. राजधानी रांची की बात करें तो कोरोना के 40 एक्टिव केस है, जिनका इलाज जारी है. इसलिए रांची में लोगों को अब भी सतर्क रहने की जरूरत है.जिससे कि कोरोना का संक्रमण दोबारा न फैले. इसके बाद दूसरे नंबर पर इस्ट सिंहभूम है, जहां 21 मरीजों का इलाज चल रहा है. अन्य जिलों की बात करें तो वहां मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन हर दिन इक्का-दुक्का मरीजों के आने का सिलसिला जारी है.
राज्य में 106 मरीज कोरोना के
राज्य में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा घटकर 106 पर आ गया है. राहत की बात यह है कि झारखंड का रिकवरी रेट 98.77 परसेंट पर पहुंच गया है जो नेशनल के रिकवरी रेट 98.71 परसेंट की तुलना में बेहतर है.