जमशेदपुर। जमशेदपुर कि सिदगोडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने झोले भर हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झोले में कुल चार हथियार पाए गए है. अपराधी हथियार को किसी तीसरे को बेचने आए थे. पुलिस उस तीसरे अपराधी की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिदगोड़ा बाजार में कुछ लोग हथियार की खरीद बिक्री करने आने वाले वाले है. इसके बाद पुलिस ने टीम का गठन की ओर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दोनो अपराधी पुलिस को देख फरार होने लगे. पुलिस ने दोनो को खदेड़कर पकड़ा और तलाशी ली. तलाशी के दौरान दोनो के पास से झोले में चार हथियार बरामद किए गए. पूछताछ में दोनो ने पुलिस को बताया कि वे लोग एक व्यक्ति को हथियार बेचने आए थे. फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है. पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी.
पुलिस बल को बड़ी सफलता, हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
