जमशेदपुर। जमशेदपुर के सिदगोड़ा में बंद घरों में लगातार चोरी की घटना सामने आ रही थी. चोर घरों में चोरी करने के साथ–साथ घरों में पार्टी भी मनाते थे. इलाके में चोरी करने वाले गिरोह को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में छह नाबालिग समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही में चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी छह नाबालिग बिरसानगर के रहने वाले है वहीं दो अन्य आरोपियों ने चोरी का सामान खरीदा था. सभी छह नाबालिग बंद घरों को निशाना बनाते थे और घर में पार्टी भी करते थे. पुलिस मामले का खुलासा करेगी.
पुलिस की गिरफ्त में बंद घरों को निशाना बनाने वाली चोरों की टीम
