रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले वर्ष नवंबर में आयोजित आपके अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जो आवेदन मिले थे. उनमें जो लंबित रह गए थे, उन आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने के दिए गए निर्देश कार्मिक विभाग को दिया है. सीएम ने इस कार्यक्रम की समीक्षा की थी. यह बात सामने आयी कि बीते नवंबर को राज्यभर में आयोजित कार्यक्रम में करीब 35 लाख से अधिक मामले सामने आये थे. राज्यभर के लोगों ने आवेदन को निबंधित कराया था,जिसमें से करीब 33 लाख से अधिक आवेदन निष्पादित कर दिए गये. 1.46 लाख रिजेक्ट हुए और करीब 1.10 लाख आवेदन अब भी लंबित है. यानि, आपके अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम में मिले आवेदन के दस माह बाद भी 1 लाख से अधिक आवेदन अब भी पेडिंग हैं. सीएम ने इसे गंभीरता से लिया है और अधिकारियों को अविलंब सारे लंबित मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया है.
कैंप में इतने आवेदन मिले थे
कैंप लगाये गये-6,867,आवेदन निबंधित हुए-35,95,581,आवेदन निष्पादित हुए-33,38,807,आवेदन रिजेक्ट हुए-1,46,573,आवेदन लंबित-1,10,201.