पलामू। जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने दो सीमेंट व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग की. हवाई फायरिंग की गई थी, जिस वजह से हताहत नहीं है. मौके पर एक हस्तलिखित पर पर्चा छोड़ा गया, जिसमें दोनों व्यवसायियों से 50- 50 लाख रंगदारी की मांग की गई है. फायरिंग के बाद हवा में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए. घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. घटना मंगलवार की सुबह 8 बजकर 21 मिनट की है.
हैदरनगर बाजार से रेलवे गुमटी जाने वाले मेन रोड पर प्रसिद्ध व्यवसायी अनिल लाल अग्रवाल व सुनील लाल अग्रवाल की सीमेंट दुकान है. अपराधी अपाची बाइक पर सवार थे. अपराधियों ने मामले की सूचना पुलिस को पर अंजाम भुगतने की बात लिखी है. घटना की जिम्मेदारी बिटू सिंह ने ली है. घटना के बाद व्यवसायी भाइयों ने पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. बताया जाता है कि अपराधी बाजार की ओर से आए औऱ अचानक फायरिंग की और पर्चा फेक कर चलते बने. अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने दोनों व्यवसायी भाइयो से जानकारी लेने के बाद अपराधियों का सुराग लगाने में जुट गए हैं.