रांची । आद्रा मण्डल के कुसतौर एवं नीमडीह स्टेशन पर आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा रेल पटरी पर आज धरना दिया गया है. इसकी वजह से रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा है. रेलवे ने फिलहाल तीन ट्रेनों की सेवाएं आज के लिए रोक दी हैं. अभी तक मिली सूचना के मुताबिक आदिवासी कुर्मी संगठन आरक्षण और अपनी स्थानीय भाषा को संवैधानिक दर्जा दिए जाने को लेकर विरोध करने उतरे हैं. रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं, बातचीत जारी है.
इनमें ये ट्रेनें रद्द की गई हैं– ट्रेन संख्या 03598 आसनसोल – रांची मेमू पैसेंजर यात्रा प्रारंभ आज रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 08641आद्रा – बरकाकाना मेमू पैसेंजर सेवा भी आज रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को भी आज के लिए रद्द किया गया है.
धरने की वज़ह से ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा आज आद्रा स्टेशन ( यात्रा प्रारंभ) पर आंशिक समापन होगा. यह ट्रेन आद्रा – हटिया के बीच रद्द रहेगी.