रांची। राज्य के पुलिस थानों को अपग्रेड करने की एक और पहल हुई है. झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड ने 320 पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी लगवाने की पहल की है. इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. इच्छुक एजेंसियां, संवेदक इसके लिए 13 अक्टूबर तक टेंडर डाल सकते हैं. चयनित एजेंसी, संवेदक को सीसीटीवी की सप्लाई, इंस्टालेशन के अलावा उसका मेंटेनेंस भी करना होगा.
टेंडर से जुड़ी जरूरी जानकारी
जेपीएचसीएल के मुताबिक इच्छुक एजेंसियां वेबसाइट http://www.jharkhandtenders.gov.in से मदद लेंगे. 22 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक डाक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं. डाक्यूमेंट्स के साथ 25 हजार रुपये का नन रिफंडेबल आरएफपी (टेंडर) चार्ज डिमांड ड्राफ्ट के तौर पर जमा करेंगे. इसे लाइन टैंक रोड, रांची स्थित जेपीएचसीएल के पते पर भेजना होगा. 13 अक्टूबर को टेंडर खोला जायेगा.
हो रही थी मांग
गौरतलब है कि थाना जाने पर कभी कभी वहाँ पर नागरिकों से अभद्र व्यवहार की शिकायत आती रही है. अब सीसीटीवी लग जाने से ऐसे मामले कम होंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों में थानों को भी सीसीटीवी लग जाने से सुरक्षा के लिहाज से मदद मिलेगी.