रांची। राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे प्रतिनियुक्ति पर तैनात 130 पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी प्रतिनियुक्ति पूरी होने के आधार पर हटाया गया है, साथ ही यह भी बताया जा रहा कि एक ही जगह सालों से जमे इन पुलिसकर्मियों को व्यवस्था में सुधार लाने के लिए हटाया गया है.
इसमें 39 एएसआई, 13 हवलदार और 78 जवान शामिल है. प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी को पुलिस लाईन वापस कर दिया गया है. कई लोग 10 वर्षो से ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे. हटाये गये पुलिसकर्मी का समय पूरा हो गया था. हालांकि इनके स्थान पर नये लोगों की प्रतिनियुक्ति के लिये चयन के बाद प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
पांच साल का होता है कार्यकाल
पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार एक ही कार्यालय या प्रतिष्ठान में पांच साल का कार्यकाल होता है. नियम के मुताबिक पांच साल के कार्यकाल समाप्त होने पर तबादला किया जाना अनिवार्य है. डीजीपी के आदेशानुसार एक ही कार्यालय या प्रतिष्ठान में लंबे समय तक पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मियो को पदस्थापन या प्रतिनियुक्ति अन्य कार्यालय या प्रतिष्ठान में किया जाये.