रांची। जवाहर विद्या मंदिर के प्रांगण में एनएसएस यूनिट के वॉलिंटियर्स की ओर से राष्ट्रीय सेवा आयोग के 53वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न वॉलिंटियर्स के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता ,वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. स्कूल में चल रहे मुस्कान क्लासेज के वैसे बच्चे, जो अन्य सुविधाओं से वंचित है तथा जो इस मुस्कान कक्षा में आते हैं उनके बीच मिठाइयों का वितरण किया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सह एनएसएस के कोऑर्डिनेटर समरजीत जाना ने बच्चों तथा वॉलिंटियर्स को एनएसएस की उपयोगिता तथा इससे समाज को होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने वंचित बच्चों को पढ़ाई में सीखने के विभिन्न तरीके भी बताए.
एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी शशांक कुमार सिन्हा ने वॉलिंटियर्स को सच्चे मन से वंचितों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सच्चा सुकून उन्हीं की सेवा से मिलता है.ऐसे में एनएसएस का मोटो “मैं नहीं बल्कि तुम” लेकर चलने से अपना और समाज का उत्थान होगा. इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा वॉलिंटियर्स तथा 75 वंचित बच्चों ने हिस्सा लिया.