रामगढ़। आगामी दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय, रामगढ़ स्थित सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पूजा समिति सदस्यों व प्रतिनिधियों से कहा कि सार्वजनिक रूप से पर्व के आयोजन हेतु सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा वही पूजा समितियों का यह दायित्व होगा कि पर्व का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाए. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अगर पर्व के दौरान किसी प्रकार की भी कोई अफवाह सामने आती है तो इसकी जानकारी त्वरित रूप से नजदीकी थाना व जिला प्रशासन को दी जाए एवं सोशल मीडिया पर भी किसी प्रकार की अफवाह सामने आने पर इससे जिला प्रशासन को अवगत कराया जाए. बिना जानकारी की पुष्टि किए किसी भी प्रकार से मैसेज को फॉरवर्ड ना किया जाए. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन अफवाह फैलाने व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रख रहा है एवं ऐसा करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पूजा समितियों को पूजा पंडाल में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था रखने एवं नियमित रूप से लोगों को इसके माध्यम से आवश्यक जानकारी देने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के दौरान किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक गीत नहीं बजने देने व निर्धारित समय के उपरांत लाउड स्पीकर का उपयोग न करने का निर्देश दिया.पर्व के आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पूजा समितियों को पंडाल में आवश्यक मेडिकल किट उपलब्ध रखने एवं आवश्यकता अनुसार उनका इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. वहीं सार्वजनिक स्थलों पर पर्व के आयोजन के दौरान यातायात प्रबंधन की समस्या के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी ने पूजा समितियों को वॉलिंटियर्स के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए.बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी प्रभास दत्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी सीमा आईन्द, विभिन्न पूजा समिति सदस्यों व प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे.
अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
