रांची। रांची के नामकुम थाना में पदस्थापित मुंशी भूषण कुमार को एसएसपी किशोर कौशल ने 15 हजार रुपए घूस मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया. भूषण कुमार पर आरोप है कि उसने शशांक कुमार से रिश्वत की मांग की थी. मिली जानकारी के अनुसार शशांक की बाइक गत 21 सितंबर को चोरी हुई थी. पुलिस ने 2 दिन के बाद चोरी गई बाइक को बरामद कर लिया था. मुंशी भूषण कुमार इसी बाइक को छोड़ने के लिए शशांक से पैसे की मांग कर रहा था. शशांक ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से की थी.
एसएसपी ने डीएसपी को जांच का दिया आदेश
मुंशी के घूस मांगने की मिली शिकायत के बाद एसएसपी ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी नीरज कुमार को सौंपी. डीएसपी की जांच में स्पष्ट हुआ कि मुंशी पीड़ित से लगातार पैसे की मांग कर रहा था. जांच में हुई पुष्टि के बाद एसएससी किशोर कौशल ने मुंशी भूषण कुमार को सस्पेंड कर दिया.