रांची। कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा अपने कर्मियों के बीच नियमविरूद्ध कार्य का बंटवारा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. निर्गत आदेश में प्रशाखा पदाधिकारी को प्रशाखा पदाधिकारी को ही संचिका उपस्थापित किये जाने का आदेश निर्गत किया गया है. सभी 10 प्रशाखा नया कार्य का बंटवारा किया गया है. आदेश बिना संचिका के ही विभाग के विशेष सचिव निसार अहमद के आदेश से निर्गत है. सभी पदाधिकारियों को 30 सितंबर तक प्रभार का आदान प्रदान करने का आदेश दिया गया है. पूरे मामले पर झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने कड़ी आपत्ति व्यक्त किया है. महासचिव पिकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह नियमविरूद्ध है . ऐसे वरीय पदाधिकारी सचिवालय अनुदेश से अनजान हैं . उन्हें प्रशिक्षण की आवश्यकता है . सरकार उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करे.
मंगलवार को इस संबंध में झारखंड सचिवालय संघ का प्रतिनिधिमंडल कल्याण सचिव से मिलेगा और अपना विरोध दर्ज करेगा. ऐसे आदेश को रद्द करने की मांग करेगा.