रांची। रांची पुलिस ने नशीला पदार्थ खिलाकर दोस्त के हत्या करने के मामले में राजेंद्र महतो को गिरफ्तार किया है. राजेंद्र महतो ठाकुर गांव का रहने वाला है. इसके पास से मृतक का पल्सर बाइक एक बिछावन एक बेडशीट और एक तकिया बरामद किया गया है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 21 सितंबर को रातू के नवासोसो निवासी उज्जवल कुमार ने थाने में शिकायत की थी कि उनका छोटा भाई निर्मल कुमार अपनी मां के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद निर्मल कुमार अपनी पल्सर बाइक पर सवार होकर यह कहते हुए घर से निकल गया कि अब तुम्हारे घर कभी नहीं आएंगे. उज्जवल ने जब निर्मल को फोन किया तो उसने कहा कि वह अपने दोस्त राजेंद्र महतो के साथ ठाकुर गांव में ही है. एसपी ने बताया कि 21 सितंबर को सुंडिल पूल के नीचे एक शव मिला। शव की शिनाख्त निर्मल कुमार के रूप में हुई। उसके मुंह और शरीर में खून लगा हुआ थाा.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए राजेंद्र महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और कहा कि एक गांजा और ब्राउन शुगर पीने के बाद उसके मुंह से झाग आने लगा और उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को वह पुल के नीचे ले जा कर फेंक दिया.