हजारीबाग। झारखंड- बिहार की सीमा पर मौजूद हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदाहा चेक पोस्ट के पास शनिवार सुबह हुए एक हादसे में गैस टैंकर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान को कुचल दिया,जिससे मौके पर ही जवान की मौत हो गई. मृतक जवान की पहचान सहदुल अली के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब पुलिस जवान सहदुल अली चेक पोस्ट पर एक पिक अप वैन की जांच कर रहा था तो इसी दौरान बरही से गया की ओर जा रहे एक गैस टैंकर ने पुलिस जवान को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जवान गिरिडीह के बेंगाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बरही के एसडीपीओ नाजिर अख्तर और चौपारण के थाना प्रभारी शंभू ईश्वर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. इस दौरान मौके पर मौजूद टैंकर को जब्त कर लिया गया है. वहीं घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान को गैस टैंकर ने कुचला, मौके पर हुई मौत
