चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के आउटर के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना की सूचना पकड़ चक्रधरपुर आरपीएफ मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान में जुट गई. इधर चक्रधरपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान नेपाली पाड़ा निवासी ब्रजेश कुमार यादव के रूप में की गई. पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि ब्रजेश सुबह सुबह घर ने निकल गया था, उसकी काफी खोजबीन की गई पर वह नहीं मिला. अंत में पता चला की एक शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया जो की ब्रजेश का है. मृतक के भाई संजय कुमार यादव ने बताया कि ब्रजेश 3 दिन पहले आजमगढ़ से चक्रधरपुर लौटा था. जिसके बाद आज उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई. संजय ने बताया कि मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
ट्रेन से कटकर हुई युवक की मौत
