आज झारखंड भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी के दौरे का आखिरी दिन, कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे

रांची। झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी रांची में हैं. शनिवार को लक्ष्मीकांत वाजपेयी का झारखंड दौरा समाप्त हो रहा है. अपने दौरे के अंतिम दिन वो राजधानी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही 11 बजे के करीब पार्टी ऑफिस भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

लक्ष्मीकांत वाजपेयी का आज का कार्यक्रम

झारखंड भाजपा प्रभारी राजधानी रांची में भगवान बिरसा की समाधि पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वो 9.30 बजे के करीब कोकर स्थित निरामया अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वाले मरीजों के बीच चश्मा का वितरण करेंगे. इसके साथ ही लक्ष्मीकांत वाजयेपी सुबह 10 बजे पद्मश्री अशोक भगत से आरोग्य भवन में मुलाकात करेंगे. इन तमाम कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वो 11 बजे बीजेपी पार्टी कार्यालय में पार्टी की बैठक में शामिल होंगे.

इससे पहले शुक्रवार को भाजपा प्रभारी बनने के बाद पहली बार झारखंड दौरे पर आए बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रांची प्रदेश कार्यालय में कहा कि किसी भी नेता का निर्माण कार्यकर्ता करता है और उसकी रक्षा भी कार्यकर्ता करता है. कार्यकर्ता हमारा भगवान है और इसके मान सम्मान का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है. इसी मूलमंत्र के साथ मैं झारखंड में काम करने आया हूं. भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि झारखंड में भी मैं सभी 14 सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चला हूं यदि आवश्यकता पड़ी और केन्द्रीय नेतृत्व की अनुमति हुई तो मैं रांची में एक दो कमरे का मकान लेकर रहूंगा और हर जिले में कार्यकर्ताओं के बीच जाऊंगा. अभिनंदन समारोह से पहले लक्ष्मीकांत बाजपेयी जगन्नाथपुर मंदिर पहुंचे यहां पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान जगन्नाथ का विशेष आशीर्वाद उनके परिवार पर होना बताया. जगन्नाथपुर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद लक्ष्मीकांत वाजपेयी पास में स्थित अनमोल मुंडा के घर जलपान करने पहुंचे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *