कोयला तस्करों पर सीआईएसएफ की सख्ती, जमकर बरसाई लाठियां

धनबाद। जिला में इन दिनों कोयले का अवैध कारोबार चरम पर है. इन कारोबारियों की साठ-गांठ पुलिस से भी रहती है. क्योंकि दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक पुलिस की नाक के नीचे से कोयला चोरी होती है. इसी चोरी को रोकने के लिए अब सीआईएसएफ ने कमर कस ली और छापेमारी अभियान चला रही है.

बाघमारा बरोरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात तक बीसीसीएल ब्लॉक दो की सीआईएसएफ टीम का छापेमारी अभियान लगातार चला. बाघमारा के डुमरा मोड़, हरिणा, पांडेडीह बरोरा थाना के मन्द्रा, फुलारिटाड़ मार्ग में बाइक पर कोयला लोड कर ले जाने वाले चोरों पर सीआईएसएफ ने जमकर लाठी बरसायीं. देर रात सीआईएसएफ की टीम पूरे क्षेत्र में घूम-घूमकर छापेमारी करती रही. जहां भी कोयला चोर बाइक में कोयला के साथ दिखे वहीं उनकी पिटाई कर दी. कोयला चोर सीआईएसएफ की कार्रवाई को देख इधर-उधर भागने लगे.

सीआईएसएफ की टीम कोयला लोड कई बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाइक को रॉड से मार-मारकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिए. कोयला चोरों को जैसे ही सीआईएसएफ की कार्रवाई का पता चला, सभी बाइक लेकर भागते दिखे. जिसे जहां मौका और रास्ता मिला चोर वहां से भागते नजर आए. इस कार्रवाई से कोयला चोरों में हड़कंप मच गया है.

बताया जाता है कोयला चोर बीसीसीएल एरिया वन के बंद माइंस और बीसीसीएल ब्लॉक दो कोलियरी से कोयला लोड कर अवैध कोयला डिपो पहुंचाते हैं. वहीं छापेमारी अभियान चलाने वाले सीआईएसएफ टीम के सदस्यों से कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सूचना के आधार पर देर रात कार्रवाई की गयी है. पूरी रात यह कार्रवाई चलती रहेगी, आगे भी इस तरह का छापामार अभियान जारी रहेगा.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *