रांची। केंद्र प्रायोजित मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉटिकल्चर के अंतर्गत राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत पीएल खाते में रखे 8.42 करोड़ रुपये को निकालकर इस योजना के लिए खोले गये स्टेट नोडल अकाउंट में हस्तांतरित किया जायेगा. मंत्रिपरिषद के फैसले के बाद इस संबंध में कृषि विभाग ने आदेश जारी किया है. इसके तहत खाता में राशि ट्रांसफर होने के बाद 8.42 करोड़ रुपये बागवानी मिशन के लिए उपयोग में लाया जायेगा.
राष्ट्रीय बागवानी मिशन के लिए पीएल खाते से 8.42 करोड़ रुपये निकासी की मंजूरी
