रांची। झारखंड जगुआर कैम्प मुख्यालय की स्थापना कांके, रांची में की जानी है. जिला भू- अर्जन कार्यालय, रांची के मुताबिक कांके अंचल के टेण्डर मौजा में (थाना संख्या-77) जगुआर कैम्प मुख्यालय के लिए जमीन की जरूरत है. इसके लिए वहां 5.23 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. टेण्डर मौजा में ली जाने वाली रैयती है. खाता संख्या 03, 61,143,12,61 की जमीन ली जाएगी. इस खाता के हितबद्ध व्यक्ति के तौर पर देवनाथ मुण्डा और अन्य का नाम रिकॉर्ड में है. कार्यालय की ओर से जारी प्रारंभिक अधिसूचना में कहा गया है कि अब अगले दो माह के भीतर चिन्हित जमीन को लेकर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, रांची के पास किसी तरह की आपत्तियां हितबद्ध व्यक्ति दर्ज करा सकते हैं.
अब जमीन पर भू- अर्जन कार्यालय की नजर
टेण्डर मौजा में चिन्हित जमीन पर अब भू- अर्जन कार्यालय की नजर रहेगी. भूमि की योजना का निरीक्षण जिला भू- अर्जन पदाधिकारी, रांची के कार्यालय में किसी कार्य दिवस को कार्यावधि में किया जा सकेगा. भूमि का सर्वेक्षण एवं उसकी प्रविष्टि करने, किसी भूमि के किसी स्तर को मापने के लिए उसे खोदने या अन्य जरूरी कार्यों के लिए भी जिला भू- अर्जन पदाधिकारी या इस कार्यालय के कर्मी अधिकृत किए गए हैं. अब इस चिन्हित जमीन की खरीद बिक्री या इस पर किसी तरह की संरचना हितबद्ध व्यक्ति या अन्य कोई नहीं करेगा. आपत्ति भू- अर्जन कार्यालय में अगले 60 दिनों के भीतर दर्ज करायी जा सकती है.