चतरा। सरकार के प्रतिबंध के बावजूद औद्योगिक नगरी टंडवा में अवैध बालू की तस्करी जोरों पर है. आधी रात होते ही नदियों से बालू का उठाव आरंभ हो जाता है. बताया जा रहा कि हर रोज सैकड़ो ट्रैक्टर रात के अंधेरे से सुबह तक बालू की ढुलाई होती है. वहीं नदीयों का भौगोलिय स्थिति को उजाड़ा जा रहा है. एनटीपीसी और आम्रपाली की सहायक कंट्रक्शन कंपनियों में अवैध बालू का भंडारण किया जा रहा है. बालू का उठाव भले ही टंडवा या आम्रपाली एवं मगध के नजदीकी नदियों से हो रही हो पर चलान की दिखावा अन्य जिले या स्टेट का हो रहा है. वहीं प्रखंड के निजी कंपनियों में अवैध बालू का स्टॉक काफी मात्रा में देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों के विरोध करने पर बालू माफिया अधिकारियों के नाम पर सप्लाई करने की बात कही जाती है. साथ ही अधिकारियों का भय दिखा कर ट्रैक्टर वाहनों से कम दाम में बालू खरीदा जा रहा है.
कंस्ट्रक्शन कंपनियों में बालू की तस्करी जारी,तस्कर कर रहे बालू स्टॉक
