चतरा। हंटरगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा से तस्करी कर लाई गई अंग्रेजी शराब से लदे पिकअप को बरहे कोबना गांव से जब्त किया है. साथ ही एक अंतर्राज्यीय गिरोह का तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है. जो हंटरगंज थाना क्षेत्र के घंघरी गांव का रहने वाला है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सनोज चौधरी के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा कि अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बिहार भेजा जा रहा था. जब्त पिकअप गाड़ी से 41 कार्टून में बंद 1845 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब बरामद किया गया है. गिरोह में शामिल अन्य तस्करों को पकड़ने में पुलिस जुटी है.
बिहार जा रहा 1845 पेटी अवैध शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
