एएसआई को बेहतर काम का मिला इनाम, सुधार गृह के बच्चों को किया दान

देवघर। झारखंड पुलिस का एक एएसआई ने सामाजिक सरोकार के तहत पहल करते हुए इनाम में मिला राशि देवघर स्थित बाल सुधार गृह के बच्चों को दान देकर प्रेरक काम किया. देवघर मेला ड्यूटी पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात पुलिसकर्मी को बेहतर काम के लिये इनाम के रुप में दो हजार रुपये मिले थे. एएसआई जगत प्रकाश लातेहार जिला बल में तैनात है. देवघर स्थित मान्यता प्राप्त बाल सुधार गृह में रह रहे बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिये एनजीओ “आशियाना” में 2000 रुपए दान दिया है. उन्होंने कहा कि सावन ड्यूटी के दौरान देवघर एसपी द्वारा बेहतर काम के लिए रिवार्ड स्वरुप ये 2000 रुपए मिले थे. जगत प्रकाश के अनुसार वैसे बच्चे जो अपराध के मामले में बल सुधार गृह में पहुंच जाते है, उनके विकास के लिए निजी तौर पर एनजीओ संगठन कार्यरत है. इन संस्थानों को प्रोत्साहन करने की आवश्यकता है. हमें पुलिस में होने के कारण सामाजिक कार्यों को करने का अवसर कम मिलता है. इस दौरान एएसआई काफी खुश नजर आ रहे थे. पुलिस की इस पहल का आम ग्रामीणों ने भी प्रशंसा की है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *