गिरिडीह। गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके के राजेंद्र नगर में शनिवार की देर रात २२ वर्षीय युवक नीतीश कुमार सिंह ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. इस बीच मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक नीतीश कुमार सिंह राजेंद्र नगर निवासी शत्रुघ्न सिंह का बेटा था, और शहर के किसी बेट्री दुकान में काम करता था.
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार युवक नीतीश कुमार सिंह शनिवार की देर शाम घर लौटा, और कमरे को लॉक कर लिया। देर रात जब परिजनों ने उसे बुलाना चाहा, तो दरवाजे को लॉक देख हल्ला किया. इसके बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला, तो देखा की नीतीश का शव फंदे से झूल रहा है. इस दौरान परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.