चतरा। जिले की हंटरगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हए मवेशी लदे दो कंटेनर जब्त करने के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि तस्कर पशुओं को लोहरदगा से बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण ले जा रहे थे. थाना प्रभारी सनोज चौधरी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान डोभी-चंदवा मुख्यमार्ग एनएच 22 पर स्थित गोदोवार गांव के समीप से मवेशी लदे दोनों कंटेनर पड़े गए. सुरक्षाबलों ने 67 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया. निजी गारंटी पर पशुओं को तत्काल ग्रामीणों के बीच वितरित कर दिया गया.
दो कंटेनर से जब्त अवैध पशु , दो तस्कर गिरफ्तार
