रांची। 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक गुजरात के विभिन्न शहरों में 36वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना है. इसके लिए झारखंड के खिलाड़ियों, मैनेजर और कोचों के बीच किट का वितरण किया गया. झारखंड ओलंपिक संघ कार्यालय, रांची में किट का वितरण झारखंड सरकार के खेल विभाग के उप निदेशक धर्मेंद्र दीक्षित ने किया. नेशनल गेम्स में कुल 265 खिलाड़ी, प्रशिक्षक और अधिकारी शिरकत करेंगे. किट वितरण समारोह के अवसर पर झारखंड ओलंपिक संघ के सचिव डॉ मधुकांत पाठक, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, सीनियर उपाध्यक्ष अनिल कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष शिव कुमार पांडेय, के के सिंह सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे. एथलेटिक्स, आर्चरी, हॉकी, लॉन बॉल, मलखम्भ, रोलर स्केटिंग, स्क्वाश, रेसलिंग, योग के खिलाड़ियों के बीच किटों का वितरण किया गया. उप निदेशक सहित ओलंपिक संघ के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
शिवेंद्र दुबे होंगे झारखंड दल प्रमुख, अनिल जायसवाल डिप्टी सीडीएम
झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सह भारतीय वुशु संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे को 29 सितंबर से आयोजित होने वाली 36वें राष्ट्रीय खेल के लिए झारखंड दल का प्रमुख बनाया गया है. यह जानकारी झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने दी. उन्होंने बताया कि दुबे के अतिरिक्त अनिल कुमार जायसवाल को डिप्टी सीडीएम बनाया गया है. शिवेंद्र दुबे गुजरात के लिए आज रवाना होंगे. गुजरात में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए समुचित व्यवस्था करेंगे. शिवेंद्र दुबे और अनिल जायसवाल के मनोनयन पर झारखंड ओलंपिक संघ के अधिकारियों ने बधाई दी है. खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.