रांची। पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार ने लंबे कॉरिडोर निर्माण के लिए योजना तैयार करने का निर्देश मुख्य अभियंता केंद्रीय निरूपण संगठन को दिया है. सचिव ने ऐसी लंबे कॉरिडोर को चुनने को कहा है, जिसके निर्माण से राज्य में सुगम एवं निर्बाध यातायात बहाल किया जा सके. सचिव ने सभी सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर चयन कर डीपीआर तैयार कर मुख्यालय को सौंपने का निर्देश दिया है. इन पर जल्द ही स्वीकृति की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए सभी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं से प्रस्ताव भी मांगा गया है. पथ निर्माण सचिव ने राज्य में वर्तमान में चल रही सारी योजनाओं का डाटाबेस भी तैयार करने को कहा है. वित्तीय वर्ष 2021-22 की स्वीकृत योजनाओं व 2022-23 में स्वीकृत की गयी सारी योजनाओं का पूरा डिटेल तैयार करने का निर्देश मुख्य अभियंता यातायात को दिया है.
पथ निर्माण सचिव का इंजीनियरों को निर्देश, कहा- लंबे कॉरिडोर निर्माण की योजनाओं का करें चयन
