चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा–रांची मुख्य मार्ग 75 ई पर एक पिकअप ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में साइकिल सवार विनोद जगदल घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने भागते हुए पिकअप को तस्वीर ली है. इधर झामुमो नेता उदय जयसवाल ने घायल को राजकीय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर रेफर कर दिया. घायल अपने साइकिल से इतवारी बाजार से अपने घर बारह खोली जा रहा था. घायल पुट्टी का काम करता है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वह बाजार से अपने घर की ओर जा रहा था तभी इतवारी बाजार के पास पिकअप ने टक्कर मार दी. घायल विनोद का दोनों पैर टूट गया और सर में भी गंभीर चोट लगा है. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है और धक्का मारने वाला मैक्स पिकअप की खोजबीन कर रही है.
पिकअप के धक्के से साइकिल सवार हुआ घायल
