रांची। बुंडू क्षेत्र के एनएच-33 के डामारी मोड़ के समीप तेज गति से आ रही गाड़ी अनियंत्रित होकर एक घर के बाहर जा घुसी. गाड़ी की गति इतनी ज्यादा तेज थी किसी को कुछ समझ में आता तब तक गाड़ी खड्डे में जा चुकी थी. रांची से टाटा जा रहे सवार व्यक्ति रमेश कुमार ने कहा कि ड्राइवर पीकर गाड़ी चला रहा था, बार-बार बोलने के बावजूद वह गाड़ी को तेज गति से ले जा रहा था, जिसके बाद रोड किनारे एक व्यक्ति बाइक में बैठ बात कर रहा था इतने में उसे बचाने की कोशिश में गाड़ी को खड्डे में घुसा दिया. बाद कार में लगे एयरबैग खुल गई. कार में 3 लोग सवार थे दो व्यक्ति को हल्की चोटें लगी है. घटना की जानकारी बुंडू पुलिस को दी गई है. मौके पर पुलिस पहुंचकर घायलों को इलाज करने के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया.
अनियंत्रित होकर गाड़ी घर के बाहर घुसी, दो घायल
