गिरिडीह। गांवा थाना इलाके के जामदार के बलवागढ़ो में पिछले दिनों किसान बाशो महतो हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने किसान की हत्या के आरोप में उसके अपने ही बेटे भवानी महतो को गिरफ्तार किया है. गांवा थाना प्रभारी पिंटू कुमारी की माने तो बाशो महतो की हत्या उसके अपने बेटे भवानी महतो ने ही इसलिए कर दिया क्योंकि मृतक बाशो का अपनी ही बहू के साथ अवैध संबध था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए लोहे के रॉड को भी बरामद कर लिया है. पुलिस जल्दी ही इस मामले का खुलासा कर सकती है.
गांवा थाना पुलिस की मानें तो मृतक बाशो महतो के अपने बेटे भवानी महतो की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. ससुर और बहू के पवित्र रिश्ते को तार तार कर दोनों का अवैध संबध पिछले कुछ सालों से चल रहा था. इसकी भनक जब भवानी महतो को लगी इसे वह सहन नहीं कर पाया. बेटे ने अपने ही पिता की हत्या की योजना बनाई और पिछले दिनों जब पिता बाशो महतो जंगल से मवेशियों के चरा कर वापस अपने घर लौट रहा था तो इसी दौरान आरोपी बेटे ने लोहे के रॉड से पिता पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. बाद में घटना से संबंधित सबूत छिपाने के मकसद से आरोपी बेटे ने रॉड को वहीं झाड़ी में फेंक मौके से फरार हो गया. बताते चलें कि पिछले सोमवार 19 सितंबर को बलवागढो के जंगल में किसान बाशो महतो का शव पड़ा मिला था. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो इस घटना में पुलिस को बेटे के संलिप्त होने की सूचना मिली. बाद में पुलिस ने आरोपी बेटे से पूछताछ शुरू किया तो मामले का खुलासा हुआ.