रांची। राजधानी में हल्की बारिश में भी कई इलाकों में वाटर लॉगिंग की समस्या हो रही है. वहीं तेज बारिश में तो पानी की निकासी ही नहीं हो पाती. अब इस समस्या को दूर करने के लिए रांची नगर निगम शहर के सभी छोटे-बड़े नालियों का सर्वे कराएगा. इसके लिए जल्द ही एजेंसी को टेंडर के माध्यम से हायर किया जाएगा. इस प्रस्ताव को पिछले दिनों हुई रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक में मंजूरी दी गई है. इसके बाद नगर निगम वाटर लॉगिंग की समस्या क दूर करने के लिए प्लान तैयार करेगा, जिससे कि लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में परेशानी नहीं होगी.
तीन साल पहले भी हुआ था सर्वे
तीन साल पहले रांची नगर निगम ने एजुकेशनल प्रोजेक्ट के तहत मारवाड़ी कॉलेज रांची के कुल 115 स्टूडेंट्स को सर्वे का काम दिया था. उन्होंने नगर निगम के 53 वार्डों में नाली का सर्वेक्षण किया. इसके बाद छोटी-बड़ी नालियों की पूरी डिटेल उन्होंने निगम को सौंपी थी. इसके बाद निगम के अधिकारियों ने कहा था कि इससे नगर निगम के लिए काम करना आसान होगा. कच्ची नालियों की जगह पक्के का निर्माण कराया जाएगा. वहीं ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जा सकेगा.