बोकारो। शहर में सोमवार सेक्टर 2 A मोड़ के पास हैरान करने वाला मामला सामने आया. सुबह में कुछ लोगों ने युवक को बांधा और जमीन पर हाथ पैर बंधा हुआ ही छोड़ दिया. इसकी सूचना पर पुलिस ने युवक को छुड़ाया.
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक सुबह से यहां पर घूम रहा था. सड़क पर टहलने के दौरान वो गाड़ियों को देखकर अचानक उन गाड़ियों पर कूदने का प्रयास कर रहा था. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई तो वाहन मालिकों ने उसे डांट डपट करे उसे वहां से भगाया. इसके थोड़ी देर के बाद ही बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 2 में युवक का हंगामा देखने को मिला. यहां उस युवक ने सेक्टर के कई घरों में घुसने का प्रयास किया. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि युवक की इसी हरकत को देखते हुए आसपास के लोगों ने मिलकर इसके हाथ पैर बांधकर सड़क पर लाकर छोड़ दिया.
बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर टू ए मोड़ के पास स्थानीय लोगों द्वारा एक युवक को पैर हाथ बांधकर सड़क पर छोड़ दिया गया. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के बंधे हाथ पैर खोलकर उसे बंधनमुक्त कराया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई. युवक बार-बार अपने को पिंडराजोरा का रहने वाला बता रहा था. युवक मानसिक बीमार है या फिर कुछ और कुछ वजह है, यह अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस इसके घर का पता लगाने में जुटी हुई है. फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल बोकारो में चल रहा है.