रांची एसएसपी ने दुर्गा पूजा 2022 को लेकर की हाई लेवल मीटिंग, जारी किए गए महत्वपूर्ण निर्देश

रांची। रविवार की देर शाम रांची एसएसपी किशोर कौशल ने दुर्गा पूजा 2022 को लेकर हाई लेवल मीटिंग की , जहां शहर के तमाम डीएसपी और थानेदार शामिल थे. मीटिंग के दौरान दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने की रणनीति पर चर्चा हुई, जिसमें रांची एसएसपी किशोर कौशल ने थानेदारों के लिए कई निर्देश भी जारी किए.

फायर सेफ्टी का निरीक्षण करेंगे थानेदार

रांची एसएसपी ने दुर्गा पूजा को लेकर सभी थानेदारों को यह निर्देश दिया की वे सबसे पहले अपने अपने थाना क्षेत्र के हर पंडाल का निरीक्षण खुद जाकर करेंगे. पंडाल में फायर सेफ्टी के क्या-क्या उपाय किये गए हैं, उसकी पूरी जानकारी लेनी है. अगर उसमें कोई कमी नजर आए तो उसे तुरंत दूर करवाना है.

हर पंडाल के बाहर पुलिस का बैनर: रांची एसएसपी ने बताया कि राजधानी के सभी पूजा पंडालों के बाहर पुलिस की ओर से एक बैनर लगाया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारियों के नंबर अंकित किए जाएंगे. बैनर में पंडाल भ्रमण को लेकर गाइडलाइंस भी लिखे जाएंगे. गाइडलाइंस में कुल 9 प्वाइंट लिखे गए हैं, जो श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए है.

विसजर्न को लेकर समय तय: सभी थानेदारों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में दुर्गा पूजा समितियों से विसर्जन को लेकर समय निश्चित कर लें. किस पंडाल की मूर्ति का विसर्जन कब होगा यह पहले से ही तय कर लेना है ताकि उस समय सड़क से लेकर तालाब तक उचित सुरक्षा की व्यवस्था की जा सके.

सेंसिटिव रहे इलाको में विशेष नजर: हाल के दिनों में राजधानी रांची के माहौल को खराब करने की लगातार कोशिश की गई है. इसी साल 10 जून को रांची मेन रोड में जबरदस्त हिंसा हुई थी. इसे देखते हुए दुर्गा पूजा को लेकर जिले के सांप्रदायिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. उन लोगों की सूची बनाई जा रही है जो सांप्रदायिक कांडों में संलिप्त रहे हैं. ऐसे कांडों में शामिल लोगों पर पुलिस ने थाना स्तर पर क्या कार्रवाई की है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पूजा के दौरान उत्पात में शामिल तत्वों के बारे में भी सभी थानों से जानकारी ली जा रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. घटना की वजह और उसकी पृष्टभूमि में शामिल लोगों के बारे में भी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है.

1200 लोगों को भेजा जा चुका है 107 के तहत नोटिस

दुर्गा पूजा को देखते हुए शहर के वैसे तमाम दागी जिनसे शहर के माहौल खराब होने की गुंजाइश है, उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 107 के तहत नोटिस भी भेजा जा चुका है. जिन पुराने अपराधियों को नोटिस भेजा गया है उनकी संख्या करीब 1200 है.

दो हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी में 10 दिनों तक 2000 से अधिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. पूरे शहर में 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है. इसके जरिए हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर होगी. पुलिस की ओर से लगाए गए कैमरों की डीवीआर और लाइव फीड की व्यवस्था कंट्रोल रूम में की गई है. वहीं, पंडाल समितियों की ओर से लगाए गए कैमरों की डीवीआर व लाइव फीड पंडालों में ही होगी. शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरों से भी निगहबानी होगी. वहीं, महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शक्ति कमांडों और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *