रांची। झारखंड सचिवालय सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति देने के लिए मंगलवार को विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई. राजस्व पर्षद कार्यालय में हुई इस बैठक में सचिवावलय के प्रशाखा पदाधिकारी से अवर सचिव व अवर सचिव से उप सचिव व संयुक्त सचिव के पदों पर प्रोन्नति के लिए बैठक हुई. 68 से अधिक नामों पर प्रोन्नति देने के लिए विचार किया गया. जल्द ही इस पर राज्य सरकार से सहमति लेने के बाद इन्हें प्रमोशन दिया जाएगा. बता दें कि,प्रमोशन पर रोक हटने के बाद से सचिवालय सेवा के करीब 500 सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों को प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति दी गयी थी. इसके बाद एसओ से अवर सचिव, उप सचिव व संयुक्त सचिव पद पर प्रमोशन के लिए बीते माह ही बैठक होनी थी,लेकिन किसी कारणवश यह बैठक नहीं हो सकी. अब इस सहमति बनी है.
झारखंड सचिवालय में एसओ से अपर सचिव और उप सचिव में मिलेगा प्रमोशन
