युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जिला कमेटी का किया विस्तार

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बॉंकिरा ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और संदेश को जन-जन तक पहुंचाने एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से युवा कांग्रेस के जिला कमेटी का विस्तार किया है. जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि हमने पश्चिमी सिंहभूम जिला के सभी प्रखंड एवं 2 नगर कमेटी का विस्तार पहले ही कर लिया है और अब संगठन को जिला में और ज्यादा मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से ही जिला कमेटी का भी विस्तार करते हुए राजू कायम(उपाध्यक्ष), दिवयरंजन बेहरा( उपाध्यक्ष), मोहम्मद सलीम कुरैशी (उपाध्यक्ष),सौरभ महतो (उपाध्यक्ष), अनुप्रिया सोय (उपाध्यक्ष),पदमनी लागुरी(उपाध्यक्ष) ,मोहम्मद सलीम(महासचिव), सन्नी पाट पिंगुवा(महासचिव), मोहित सुल्तानिया(महासचिव), जयराम गोप(महासचिव),अली महतो (महासचिव ),सिंहबुई संवैया(महासचिव), बलदेव खंडाइत(महासचिव), चंद्रमोहन हेंब्रोम(महासचिव), रोमियो सुरीन (महासचिव), देविशचंद्र लागुरी (महासचिव), विजय सिंह सुंडी (महासचिव) सुनील संवैया (महासचिव), रविंदर गागराई(सचिव), प्रतीक कुमार (सचिव), अजय पूर्ति(सचिव) विकास अंगारिया(सचिव), सिद्धेश्वर बोयपाई(सचिव), गौरीशंकर सिंकु(सचिव), कृष्णा पाठ पिंगुवा (सचिव), कुजरी मेलगांडी(सचिव), महावीर मिंज (कोषाध्यक्ष), हरिश अंगरिया (उपकोषाध्यक्ष ), अखिलेश होनहागा(कार्यक्रम प्रभारी) हेतु मनोनीत किया. संगठन विस्तार का मुख्य उद्देश्य यही है कि पूरे जिला में युवा वर्ग जिन समस्याओं से जूझ रहा है उन सभी समस्याओं का समाधान युवाओं के साथ मिलकर ही किया जाए. जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि आज पूरे जिले में कांग्रेस के प्रति युवाओं का विश्वास बढ़ रहा है और युवा वर्ग कांग्रेस से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं और सांसद श्रीमती गीता कोड़ा के द्वारा लगातार पूरे सिंहभूम सांसदीय क्षेत्र में जिस प्रकार जनहित के कार्य किए जा रहे हैं उससे युवाओं का कांग्रेस पार्टी के प्रति रुझान लागातार बढ़ रहा है और आनेवाले दिनों में युवा कांग्रेस संगठन जिला में सबसे मजबूत संगठन बनकर उभरेगा.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *