रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि का ससमय खर्च करने का निर्देश पंचायती राज संस्थाओं को दिया है. हाल में की गयी पंचायती राज विभाग की समीक्षा में उन्होंने 15वें वित्त आयोग से ली गयी सारी योजनाओं की जानकारी भी ली. इस वित्त वर्ष में 2300 करोड़ रुपये मिलने है. ऐसे में इसके विरूद्ध राशि खर्च हो इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा है.
सीएम हेमंत सोरेन ने सतत विकास लक्ष्य के मानकों को लक्षित कर त्रिस्तरीय पंचायतों द्वारा योजना का चयन एवं क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया. साथ ही आरजीएसए मद अंतर्गत पंचायत भवन मरम्मत एवं कंप्यूटर के खरीद के लिए जिलों को दी गयी राशि के व्यय की भी समीक्षा की. सीएम प्रत्येक पंचायत भवन में कंप्यूटराइजेशन का काम में तेजी लाने को कहा. इसके अलावा आइकोनिक वर्क में आवंटित राशि के विरूद्ध खर्च की भी जानकारी ली. सीएम ने हजारीबाग जिले से आये निवेदन, आश्वासनों को भी अविलंब निपटारा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.