पिछड़ी जातियों के आवासीय/जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्यों की हुई समीक्षा

रांची। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद ने मंगलवार को पिछड़ी जातियों से जुड़े कई मामलों को लेकर राजकीय अतिथिशाला सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने पिछड़ी जातियों के जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि पिछड़ी जातियों को जाति प्रमाण पत्र के कारण सरकारी नौकरी और शिक्षण संस्थानों में नामांकन से वंचित न होना पड़े इसका अधिकारी विशेष ध्यान रखें. उन्होंने पदाधिकारियों से जानना चाहा कि पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या का आंकड़ा जिले में संग्रहित है या नहीं.

बैठक के दौरान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद ने प्रखंडवार अब तक प्राप्त आवेदन, निर्गत प्रमाण पत्र एवं रद्द किए गए आवेदनों और उसके कारणों के संबंध में जानकारी ली. अंचलाधिकारियों ने माननीय सदस्य को बताया कि जाति और आवासीय प्रमाण पत्र तय समय पर ही निर्गत कर दिया जाता है.अधिकारियों ने कहा कि आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज संलग्न नहीं होने के कारण संबंधित आवेदन को कई बार रद्द करना पड़ता है. इस पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ने अंचलाधिकारियों से कहा कि राज्य की वास्तविकता और भगौलिक स्थिति को समझना होगा. यहां के लोग काफी सीधे व सरल स्वभाव के हैं. उनके साथ अधिकारी की तरह नहीं बल्कि सेवा भाव से काम करें. राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि जिन आवेदनों में कोई भी दस्तावेज अपूर्ण है, उसके लिए आवेदक से संपर्क कर दस्तावेज की मांग करें और उसका प्रमाण-पत्र निर्गत करें.

समीक्षा के क्रम में राजेन्द्र प्रसाद ने पिछड़ी जाति से जुड़े जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पीएमइजीपी एवं सीएमइजीपी योजना की जानकारी गांव में पिछड़े वर्ग लोगों को नहीं है और इसके लिए डुगडुगी बजाकर क्षेत्रीय भाषाओं में बाजार हाट में योजना का प्रचार-प्रसार करने का उन्होंने निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान केसीसी, पीएम आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना से जुड़ी योजनाओं के सन्दर्भ में भी सदस्य द्वारा जानकारी ली गई.

बैठक में रहे मौजूद
बैठक के दौरान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव श्री के के सिंह, अपर समाहर्त्ता, रांची श्री राजेश बरवार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, रांची श्री दीपक दुबे, उप-समाहर्त्ता भूमि सुधार, रांची श्री राजीव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती संगीता शरण, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कमला सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी सदर श्रीमती साधना जयपुरियार, एसडीओ बुंडू प्रतिनिधि सह कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *