रांची। राजधानी रांची में दुर्गापूजा को लेकर सभी पुलिसकर्मी का छुट्टी रद्द कर दी गई है. विधि व्यवस्था में किसी तरह की समस्या न हो इसको देखते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने यह आदेश जारी किया है. हालांकि विषेश परिस्थिति में छुट्टी पर विचार किया जा सकता है. एसएसपी के जारी आदेश में कहा गया है कि 5 अक्टूबर तक दुर्गापूजा को लेकर विधि व्यवस्था के लिये बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की आवश्यकता है. इसके मद्देनजर सभी प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाते हैं. हालांकि विशेष परिस्थिति में अवकाश पर विचार किया जा सकता है.
पूजा के मद्देनजर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. हाल के दिनों में राजधानी रांची के माहौल को देखते हुए दुर्गा पूजा को लेकर जिले के सांप्रदायिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. दुर्गा पूजा के दौरान 2000 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे के जरिए हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. ड्रोन कैमरों से भी निगहबानी की व्यवस्था की गयी है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. पंडालों के आसपास सादे लिबास में भी जवानों को तैनात किया गया है.